ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

सरकार बनी तो कराएंगे जाति जनगणना, 50% आरक्षण की सीमा भी हटाएंगे’

Share

मुंबई में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को किया संबोधित
महाराष्ट्र में MVA की 5 गारंटी का ऐलान

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाड़ी ने बुधवार को पांच गारंटी का ऐलान कर दिया है।

मुंबई में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने घोषणा की है कि अगर चुनाव में उनके गठबंधन की जीत होती है, तो राज्य में 5 गारंटी के तहत महालक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसमें हर महिला को हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे, महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा। किसानों के लिए 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण चुकाने वालों के लिए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का वादा भी किया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान जाति आधारित जनगणना की एक बार फिर वकालत की है। उन्होंने कहा कि देश में यह कवायद होकर रहेगी और इस प्रक्रिया से दलितों, अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के साथ हो रहे अन्याय का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना का वास्तविक अर्थ न्याय है और उनकी पार्टी 50 फीसदी आरक्षण सीमा की दीवार को भी तोड़ेगी।

राहुल ने कहा कि संविधान की किताब में लिखा है कि देश में समानता होनी चाहिए, वन मेन, वन वोट होना चाहिए, सबका आदर होना चाहिए, हर धर्म का आदर होना चाहिए, हर जाति का, हर प्रदेश का, हर भाषा का आदर होना चाहिए। तो जब आरएसएस के लोग, बीजेपी के लोग इस संविधान पर आक्रमण करते हैं, तो वो सिर्फ इस किताब पर आक्रमण नहीं कर रहे हैं, वो हिंदुस्तान की आवाज पर आक्रमण कर रहे होते हैं।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि सामने से नहीं, बल्कि छिपकर बीजेपी के लोग हमारे संविधान को खत्म करना चाहते हैं। आज देश में विश्वविद्यालय के वीसी की लिस्ट देखिए, केवल आरएसएस का मेम्बर होना ही योग्यता है, ये सारी संस्थाओं के साथ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ के लोग चुनाव आयोग पर दबाव डालते हैं, सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल करके सरकार गिराते हैं। बीजेपी केवल 2-3 अरबपतियों की मदद करना चाहती है। धारावी में गरीबों की जमीन आपके आंखों के सामने छिनी जा रही है। एक लाख करोड़ की जमीन एक अरबपति को दी जा रही है।

राहुल ने कहा कि पिछली सरकार, जो हमारी थी, उसे चोरी और पैसा देकर गिराया गया। राज्य के कई सारे बड़े प्रोजेक्ट छीनकर गुजरात लेकर चले गए। बीजेपी की पॉलिसी ने देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी फैला दी है, छोटे बिजनेस को एक के बाद एक खत्म कर दिया गया। बीजेपी की सरकार हर साल महाराष्ट्र के हर परिवार से 90000 छीनती है, फिर कहते हैं कि महिलाओं को 1000 या 1500 देंगे।

महाराष्ट्र पिछड़ गया हैः शरद पवार

एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि छह महीने पहले लोकसभा चुनाव में आपने 31 जगह पर चुनकर भेजा। महाराष्ट्र की यह ताकत संसद में महाराष्ट्र के प्रश्न हल करने के लिए महत्वपूर्ण है। बीजेपी कार्यकाल में महाराष्ट्र पीछे चला गया है, महाराष्ट्र निवेश के मामले में पिछड़ गया है।

पवार ने कहा कि एक समय यहां कानून व्यवस्था सबसे अच्छी थी। आज राज्य में 64000 महिलाएं लापता हैं, जो चिता का विषय है। शिक्षा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार चल रहा है। हर मोर्चे पर महाराष्ट्र पिछड़ रहा है। शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है।

23 तारीख को जीत के पटाखे फोडेंगे: ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हाल की दिवाली में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। हमारे पास एटम बम है। विपक्ष के पास बेजान पटाखे है। 23 तारीख को हम लोगों को जीत के पटाखे फोड़ने हैं।

उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब मैंने घोषणा की थी कि पांच जीवन रक्षक चीजों के दाम स्थिर रखेंगे। हमारी सरकार आने पर दाल, चावल, तेल जैसी जीवनदायी आवश्यक चीजों की दाम भी स्थिर रखेंगे। उन्होंने कहा कि हम जो बोलते हैं, वही करते हैं। यह केवल पंच सूत्रीय घोषणा नहीं है, बल्कि इसमें और भी चीजें जुड़ेगी।


Share

Related posts

मुंबई टिकट चेकिंग स्टाफ ने नाबालिग को बचाया

samacharprahari

छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट

Prem Chand

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, देश भर में सीबीआई ने मारे छापे

samacharprahari

हापुड़ की केम‍िकल फैक्‍टरी में बॉयलर फटा

Prem Chand

पाकिस्तान में बाढ़ से 4.5 अरब डॉलर के नुकसान का अंदेशा

samacharprahari

एथिक्स कमेटी का वो ‘अनैतिक’ सवाल और भड़के महुआ और दानिश

samacharprahari