ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबर

फ्रांस का पासपोर्ट बना सबसे ताकतवर, भारत की रैंकिंग को झटका

Share

छह देशों के नागरिक 194 देशों में बिना वीजा के ट्रैवेल कर सकते हैं

हाइलाइट्स

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जारी
    नंबर एक पर फ्रांस समेत छह देश हैं काबिज
    भारत की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है

डिजिटल न्यूज डेस्क, वॉशिंगटन। एक मजबूत पासपोर्ट किसी भी देश के नागरिकों को बिना वीजा की जरूरत के दुनिया भर के देशों में यात्रा करने की इजाजत देता है। जियोपॉलिटिक्स में किसी भी देश की सॉफ्ट पावर उसके पासपोर्ट से ही देखी जाती है। ऐसे में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की जो लिस्ट सामने आई है, उसमें भारत को झटका लगा है। पिछले साल के मुकाबले भारतीय पासपोर्ट की हैसियत एक पायदान खिसक कर 85वें स्थान पर आ गई है। 2024 में जारी इस लिस्ट में सबसे ऊपर फ्रांस का पासपोर्ट काबिज है। फ्रांस के पासपोर्ट के जरिए 194 देशों में बिना वीजा के पहुंचा जा सकता है।

हालांकि फ्रांस इकलौता देश नहीं है, जिसका पासपोर्ट ताकतवर है और लिस्ट में नंबर वन पर है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की लिस्ट में जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी शामिल हैं, जो फ्रांस के साथ पहले पायदान पर संयुक्त रूप से खड़े हैं। भारत पिछले साल से एक पायदान नीचे गिरकर 85वें स्थान पर आ गया है। हालांकि पहले जहां भारतीय पासपोर्ट पर सिर्फ 60 देशों में पहुंचा जा सकता था, वह बढ़कर अब 62 देश हो गया है। पाकिस्तान 106 नंबर का अपना रैंक बरकरार रखे हुए है, जो लिस्ट में नीचे से चौथा है, जबकि बांग्लादेश इस साल 101 नंबर से फिसलकर 102 पर पहुंच गया है। मालदीव 58वें स्थान पर है। उसके नागरिक 96 देशों में बिना वीजा के आ-जा सकते हैं।

चीन और अमेरिका के पासपोर्ट में सुधार

चीन की रैंकिंग में कुछ सुधार देखने को मिला है। चीन 2023 में 66वें नंबर पर था, जो अब 64वें पर पहुंच गया है। चीन ने कोरोना महामारी के बाद अपने टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई यूरोपीय देशों को वीजा-फ्री पहुंच प्रदान की है।
इसी तरह, अमेरिका के पासपोर्ट रैंकिग में भी सुधार देखने को मिला है। पहले यह 7वें स्थान पर था। 2024 की हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में अब अमेरिका 6वें स्थान पर पहुंच गया है। अमेरिका के नागरिक 189 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।

छह देशों के हैं सबसे ताकतवर पासपोर्ट

फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन पासपोर्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं। इन देशों के पासपोर्ट पर उसके नागरिक 194 देशों में बिना वीजा के ट्रैवेल कर सकते हैं। फिनलैंड, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, स्वीडन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिसके नागरिकों को 193 देशों में बिना वीजा के एंट्री मिलती है। कुल 192 देशों में बिना वीजा एंट्री के साथ ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्समबर्ग और यूके काबिज हैं। सबसे खराब रैंकिंग वाले टॉप 5 पासपोर्ट में अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, पाकिस्तान और यमन आते हैं।


Share

Related posts

गलवान में निहत्थे नहीं थे हमारे सैनिकः जयशंकर

samacharprahari

हेमंत-कल्पना की गुगली से बीजेपी बोल्ड

Prem Chand

पांच करोड़ रुपये में जापानी कंपनी ने बनाई उड़नेवाली बाइक

Amit Kumar

हनुमानगढ़ी मंदिर में साधु की गला दबाकर हत्‍या

Prem Chand

न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को डबल झटका !

samacharprahari

ISRO की अंतरिक्ष में बड़ी छलांग, एक साथ 10 सैटेलाइट लॉन्च

samacharprahari