ताज़ा खबर
PoliticsTop 10ताज़ा खबर

पांचवे चरण: वोटिंग टर्नआउट में पश्चिम बंगाल टॉप पर, महाराष्ट्र फिसड्डी

Share

 

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई। आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में सबसे फिसड्डी महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य रहे, जहां सबसे कम मतदान हुआ। हर बार की तरह इस बार भी सबसे अधिक वोटिंग टर्नआउट में पश्चिम बंगाल टॉप पर रहा।

आंकड़ों के मुताबिक इस बार पांचवे चरण में 57.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ये वोटर टर्नआउट पिछली बार के मुकाबले लगभग 5 फीसदी कम है। 2019 के चुनाव में इन्हीं सीटों पर 62.0 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे।

 

चुनाव अधिकारियों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को महाराष्ट्र की 13 संसदीय सीटों पर सात बजे तक 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 में 55.7 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इन्हीं सीटों पर 2019 के इलेक्शन में 58.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

 

बता दें पांचवें फेज में महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले गए। इन राज्यों में से पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 54.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

8.95 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता

पांचवें फेज में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर मतदाताओं समेत कुल 8.95 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र थे। इसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 7.81 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता थे, जबकि 100 वर्ष से अधिक आयु के 24,792 मतदाता और 7.03 लाख दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता भी पात्र थे।

 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र की 13 सीटों में,भिवंडी में 56.41 प्रतिशत,धुले में 56.61 प्रतिशत,डिंडोरी में 62.66 प्रतिशत,कल्याण में 47.08 प्रतिशत,मुंबई उत्तर में 55.21 प्रतिशत,मुंबई उत्तर मध्य में 51.42 प्रतिशत,मुंबई उत्तर पूर्व में 53.75 प्रतिशत,मुंबई उत्तर पश्चिम में 53.67 प्रतिशत,मुंबई दक्षिण में 47.70 प्रतिशत,मुंबई दक्षिण मध्य में 51.88 प्रतिशत,नासिक में 57.10 प्रतिशत,पालघर में 61.18 प्रतिशत और  ठाणे में 49.81 प्रतिशत मतदान हुआ।


Share

Related posts

मोदी सरकार की आत्ममुग्धता से बिगड़े हालातः राजन

samacharprahari

महंगाई और बढ़ती कीमतों से हाउसिंग सेक्टर की रफ्तार पर लगा ब्रेक

samacharprahari

विजय माल्या ने कहा, ‘मैं भगोड़ा हूं, लेकिन चोर नहीं’

samacharprahari

जारी रहेगा ‘सवर्ण गरीबों’ को 10 प्रतिशत का आरक्षण

samacharprahari

पुणे में शिवसेना नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Prem Chand

BHU में छात्र से कुकर्म की कोशिश, हॉस्टल में बंधक बनाकर मारपीट, आरोपी स्टूडेंट पर FIR

samacharprahari