ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का पुल गिरा, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share

माही नदी के पास हुआ हादसा, एक मजदूर को बचाया गया. दो लोगों के फंसे होने की आशंका

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, आणंद। गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का एक निर्माणाधीन पुल अचानक भरभराकर ढह गया। ब्रिज के मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर पहुंचकर आणंद पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही नैशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एनएचएसआरसीएल ने बयान में बताया कि आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए हैं। राहत-बचाव कार्य जारी है। आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हमारी टीम पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है।

एक मजदूर को मलबे से निकाला गया

सोमवार की शाम को माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए। क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया और एक मजदूर को मलबे से निकाला गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन दो मजदूरो के फंसे होने की आशंका है।

बुलेट ट्रेन के लिए गुजरात में बनने हैं 20 पुल

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए वापी और सूरत के बीच बुलेट ट्रेन स्टेशन के नौ नदी पुलों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। गुजरात में 20 नदी पुल बनने हैं। इनमें से 12 नदी पुल बन चुके हैं। बुलेट ट्रेन 70 हाईवे, 21 नदियां पार करेगी। इस रूट के लिए 173 बड़े और 201 छोटे ब्रिज बन रहे हैं।

 

508 किमी लंबा बुलेट ट्रेन का रूट

बता दें कि नैशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबी भारत के पहले हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण कर रहा है। इसमें से 351 किमी हिस्सा गुजरात और 157 किमी हिस्सा महाराष्ट्र से गुजरेगा। इस रूट पर 92 पर्सेंट यानी 468 किमी लंबा ट्रैक एलिवेटेड रहेगा, जबकि मुंबई में सात किमी का हिस्सा समुद्र के अंदर बनाया जाएगा और 25 किमी का रूट सुरंग से गुजरेगा। इसी तरह, 13 किमी हिस्सा जमीन पर होगा।

 


Share

Related posts

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में आईईडी विस्फोट,  सीआरपीएफ जवान शहीद, दो घायल

samacharprahari

दुबई-मुंबई चार्टर्ड विमान में आरडीएक्स!

Prem Chand

दीपक कोचर कोरोना पॉजिटिव, पूछताछ करने वाले ईडी के अधिकारी और वकील क्वैरेंटीन

samacharprahari

जमीन घोटाले में सोरेन गिरफ्तार, पद से दिया इस्तीफा

samacharprahari

राणा कपूर की पत्नी और बेटियों की जमानत याचिका खारिज

Girish Chandra

मतदान खत्म, महाराष्ट्र की सियासत में क्या होगा बड़ा उलटफेर!

Prem Chand