ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

असम: 300 फीट नीचे खदान में भरा पानी, 10 मजदूर अभी भी फंसे; रेस्क्यू जारी

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, दीमा हसाओ। असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर गया था, जिससे 27 मजदूर अंदर फंस गए। मजदूरों के फंसने की सूचना 36 घंटे पहले सोमवार की सुबह करीब 7 बजे मिली थी। इसमें से 17 मजदूरों का रेस्क्यू किया गया है, जबकि 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं। इस बीच, खदान में फंसे तीन मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

तीन मजदूरों की हुई मौत

भारतीय सेना और असम राइफल्स के गोताखोरों के साथ ही मेडिकल टीम व इंजीनियर्स टास्क फोर्स रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रैट माइनर्स की खदान है। इसमें 100 फीट तक पानी भर गया है। यह घटना उमरांग्स में असम खदान के ब्लॉक 19 में हुई। खदान में फंसने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जिनकी पहचान दरंग के दलगांव निवासी हुसैन अली, मुस्तफा अली और जाकिर हुसैन के रूप में हुई है। हालांकि खदान में फंसे मजदूरों की संख्या के मारे स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।

 

2014 में एनजीटी ने रैट माइनिंग पर लगाया था बैन

कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों ने रैट माइनिंग सिस्टम को ईजाद किया था। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, यानी एनजीटी ने 2014 में इस पर बैन लगा दिया था। एक्सपर्ट्स ने इसे अवैज्ञानिक तरीका बताया था। हालांकि विशेष परिस्थितियों, यानी रेस्क्यू ऑपरेशन में रैट माइनिंग पर प्रतिबंध नहीं है।

Share

Related posts

कफील खान का भाषण हिंसा भड़काने वाला नहीं, एकता का संदेश: हाई कोर्ट

samacharprahari

पिछले साल सीमा पर 46 भारतीय जवान शहीद : रक्षा मंत्री

samacharprahari

टीकों के निर्माण में कोई कोताही नहीं होगी: आईसीएमआर

samacharprahari

दुबई में दो विमान टकराए, कोई हताहत नहीं

Prem Chand

परमबीर और सचिन की मुलाकात से राजनीतिक तूफान

samacharprahari

इंडोनेशिया सरकार की निर्यात नीति में बदलाव से बढ़े खाद्य तेलों के दाम

Vinay