सोशल मीडिया पर लिखा- ‘ED, CBI और IT के दुरुपयोग पर लगाम लगा सकता है ECI’
डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग ईडी, सीबीआई और आईटी के दुरुपयोग पर लगाम लगा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के माहौल में जब लोकतंत्र बचेगा, तब चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विपक्ष की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्ष का आरोप है कि जो नेता सरकार के खिलाफ अपनी बात जोर-शोर से उठाते हैं, उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर, उन्हें जेल भेज दिया जाता है।
हालांकि विपक्ष के आरोपों को लेकर बीजेपी का कहना है कि जो नेता भ्रष्टाचार में फंसे हैं, उन पर ही कार्रवाई की जाती है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर ईडी, सीबीआई और आईटी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को उम्मीद की किरण बताया है।
E = ED
C = CBI
I = ITजिस तरह ED, CBI और IT विभाग के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ECI बनता है वो दरअसल इस बात का सकारात्मक इशारा है कि ‘Election Commission of India’ ही उम्मीद की वो किरण है, जो भाजपा सरकार द्वारा ED, CBI और IT डिपार्टमेंट के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 1, 2024
अखिलेश यादव ने अपनी 'X' पोस्ट में लिखा, "E = ED, C = CBI, I = IT जिस तरह ED, CBI और IT विभाग के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ECI बनता है, दरअसल वह इस बात का सकारात्मक संकेत है कि ‘Election Commission of India’ ही उम्मीद की एक किरण है, जो बीजेपी सरकार द्वारा ED, CBI और IT डिपार्टमेंट के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता है।"
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, “आज से हम 2024 के शुरुआती चुनावी महीने में प्रवेश कर रहे हैं। आशा है ‘चुनाव आयोग’ अपनी सांविधानिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए बेलगाम-बेईमान सरकारी तंत्र को सक्रिय नहीं होने देगा और हमेशा की तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा। जब लोकतंत्र बचेगा, तभी चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी।”