मुंबई, 26 सितंबर : अलीगढ़ जिले में क्वार्सी क्षेत्र की मॉडल से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे सपा नेता कौशल दिवाकर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इस दौरान सपा नेता ने कहा कि उन्होंने कोई दुष्कर्म नहीं किया था. बल्कि वो दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहते थे.
सपा नेता कौशल दिवाकर का आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में सरेंडर की एप्लीकेशन डाली थी. बावजूद इसके उनके घर की कुर्की कर दी गई. पुलिस ने उनके साथ अन्याय किया है और मुझे उम्मीद है कि कोर्ट से उसे इंसाफ जरूर मिलेगा.