ट्रेड डेफिसिट 11.71 अरब डॉलर से बढ़कर 27.98 अरब डॉलर पर पहुंचा
मुंबई। भाजपा सरकार ने मेक इन इंडिया और लोकल फ़ॉर वोकल का नारा दिया था, प्रचार पर भी भारी भरकम रकम खर्च की गई थी। इसके बावजूद भारत का आयात लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिससे देश का व्यापार घाटा भी दोगुना से अधिक हो गया है। व्यापार घाटा अगस्त में 27.98 अरब डॉलर हो गया। अगस्त 2021 में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर था।
बता दें कि अगस्त में निर्यात मामूली रूप से 1.62 प्रतिशत बढ़कर 33.92 अरब डॉलर का रहा है, जबकि आयात 37.28 प्रतिशत बढ़कर 61.9 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को आंकड़े जारी किए हैं। इस साल अप्रैल-अगस्त 2022 के दौरान निर्यात में 17.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 193.51 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में आयात 45.74 प्रतिशत बढ़कर 318 अरब डॉलर हो गया है।