ताज़ा खबर
Otherएजुकेशनबिज़नेसविज्ञापन

अमेजन का #Find_Life डिजिटल कैम्पेन लॉन्च

Share

मुंबई। अमेजन इंडिया ने एक नया कैम्पेन शुरू किया है। इनमें कई कहानियों को दिखाया गया है, जो अलग-अलग सांस्‍कृतिक पृष्‍ठभूमि के लोगों के जीवन के एक हिस्‍से को दिखाती हैं। डिजिटल कैम्‍पेन के पहले चरण में #Find_Life को सभी सोशल प्‍लेटफॉर्म पर लॉन्‍च किया गया है। अगले दो महीने में और वीडियो पेश किए जाएंगे।

फेस्टिव सीजन से पहले, Find_Life कैम्‍पेन में Amazon.in के तीन वास्‍तविक ग्राहकों की कहानियां हैं – जयपुर की एक सात साल की लड़की जो डांस के जरिये अपनी खुशी को व्‍यक्‍त करती है, एक बीएमएक्‍स बाइकर जो नोएडा की सड़कों पर अपनी बाइक के साथ खुद को व्‍यक्‍त करता है और कोच्चि में एक युवा लड़के की दादा-दादी और परिवार के बीच खूबसूरत बातचीत को दिखाया गया है जिसमें वह मॉर्डन गैजेट्स से लेकर पारंपरिक भोजन के बारे में बात करता है।

कंट्री मैनेजर मनीष तिवारी ने बताया कि Find_Life कैम्‍पेन की अवधारणा किसी भी खरीदारी के पीछे निहित मानवीय कहानियों और भावनाओं को उजागर करने पर आधारित है, इसमें वास्‍तविक ग्राहकों को दिखाया गया है, जो Amazon.in पर विभिन्‍न प्रकार के प्रोडक्ट को खोजने में सक्षम थे और इससे उन्‍हें अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने, परिवार के साथ भागीदारी करने और जीवन का आनंद उठाने में मदद मिली।


Share

Related posts

SC नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता पर 5 दिसंबर को करेगा सुनवाई, जानें क्या है मामला

samacharprahari

तेल को बार-बार गरम करने से हो सकता है कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियां

Prem Chand

जमीनी स्तर पर कारोबार सुगमता की स्थिति अभी जटिल : सीआईआई

Prem Chand

कनाडा चुनाव: खालिस्तानी एजेंडे को बड़ा झटका, जगमीत सिंह की करारी हार

samacharprahari

मुंबई की सोसायटी में जमीन धंसी, उसमें समा गई एक कार

samacharprahari

हैकर्स के निशाने पर हैं वैक्सीन!

samacharprahari