हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स करेगा तिरंगा यात्रा का आयोजन, सैकड़ों स्कूली बच्चे होंगे शामिल
मुंबई। आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस गौरवशाली अवसर पर हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह तिरंगा यात्रा मुंबई से कालबा देवी इलाके में 13 अगस्त 2022 को दोपहर ढ़ाई बजे निकाली जाएगी।
इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी समाजसेवी और मारवाड़ी कमर्शियल हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र हिस्सा लेंगे। अध्यक्ष शिखर चंद जैन का कहना है कि स्कूल के सभी छात्र- छात्राओं को हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से एक चांदी का सिक्का भी दिया जाएगा जिस पर आजादी का अमृत महोत्सव की तस्वीर बनी हुई है।