ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10एजुकेशनटेकताज़ा खबरदुनियाभारतराज्यलाइफस्टाइल

पहली बार दिखी ब्रह्मांड की रंगीन तस्वीर, अब उलझे रहस्यों से उठेगा पर्दा

Share

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने कैद किया अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा

वॉशिंगटन। ब्रह्मांड के उलझे रहस्यों को समझने के लिए वैज्ञानिक सदियों से प्रयास कर रहे हैं। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगलवार को अपने सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप जेम्स वेब से पहली रंगीन फोटो जारी की है। यह अब तक देखी गई ब्रह्मांड की सबसे हाई रिजोल्यूशन वाली पहली रंगीन तस्वीर बताई जा रही है। इस तस्वीर से अरबों साल से उलझे रहस्यों से पर्दा उठने की संभावना है।

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई इस तस्‍वीर में हजारों आकाशगंगाओं को देखा जा सकता है। इसमें अब तक देखी गई सबसे धुंधली वस्तुएं भी साफ नजर आ रही हैं, जो नीले, नारंगी और सफेद रंग में रंगी हुई हैं।

वैज्ञानिकों की मानें तो यह शक्तिशाली टेलिस्कोप ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े कई राज खोल सकता है। नासा ने कहा कि यह तस्‍वीर 4.6 अरब साल पहले आकाशगंगा क्‍लस्‍टर SMACS 0723 के बारे में जानकारी देती है। वैज्ञानिक और रिसर्चर भार, आयु, इतिहास और बनावट के बारे में जान सकेंगे।

हम 13 अरब साल पीछे देख रहे हैं
नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने कहा कि हम 13 अरब साल पीछे मुड़कर देख रहे हैं। इस टेल‍िस्‍कोप ने एक तरह से टाइम ट्रैवल कराया है। तस्वीर में इन छोटे कणों में से एक कण पर जो प्रकाश दिख रहा है, वह 13 अरब साल से यात्रा कर रहा है। इसका मतलब है कि ब्रह्मांड में किसी कण पर गिरी प्रकाश की किरणें करीब 13 अरब साल से चल रही हैं, जो अब जाकर हम तक पहुंची हैं। यह एक ऐसा दृश्य है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा है।

हालांकि, नासा ने अभी विस्तार से इसके बारे में जानकारी नहीं दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन इन तस्वीरों से साफ है कि इनमें दिख रही आकाशगंगा मानवता की उत्पत्ति से भी पहले की हैं। यह बिग बैंग के बाद 50 या 60 करोड़ साल बाद की हैं।


Share

Related posts

जौनपुर में बेखौफ भूमाफिया : भ्रष्ट तंत्र ने पीड़ितों को ही अपराधी बनाया

samacharprahari

गुदगुदाने आ रही है अमेजन की ‘हेलो चार्ली’

samacharprahari

भीमा कोरेगांव मामला: प्रोफेसर हनी बाबू की रिमांड 21 अगस्त तक बढायी गई

samacharprahari

पीएम मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

samacharprahari

इंडिया रेटिंग्स ने कहा- जीडीपी 7.8 प्रतिशत रहेगी

samacharprahari

पंजाब नेशनल बैंक का वॉकेथॉन अभियान

Amit Kumar