ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनऑटोटेकताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

महाराष्ट्र में ‘फेसलेस आरटीओ’ शुरू

Share

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने परिवहन क्षेत्र से जुड़ी सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत लोगों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

सरकार ने ‘फेसलेस आरटीओ’ योजना शुरू की है। इसके तहत द्वितीयक पंजीकरण प्रमाणपत्र, अनापत्ति प्रमाणपत्र, पंजीकरण प्रमाणपत्र के पते में बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकण, लाइसेंस पर पते में बदलाव या लाइसेंस के नवीनीकरण की सुविधा मिलेगी।

परिवहन राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने इस पहल की शुरुआत करने के बाद कहा कि इस योजना के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस एवं कई अन्य सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं तत्काल प्रभाल से उपलब्ध होंगी और इससे कागजों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को ‘फेसलेस आरटीओ’ योजना का हिस्सा बनने के लिए बस अपना आधार क्रमांक अपने मोबाइल फोन से जोड़ना होगा।

पाटिल ने कहा, ‘आवेदक को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी का इस्तेमाल करते हुए आधार क्रमांक पुष्टिकरण के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। आधार पोर्टल से सत्यापन के बाद आवेदन पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। छह सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। आवेदकों को उनके लिए आरटीओ नहीं आना पड़ेगा।’


Share

Related posts

कुर्सी से नहीं उठी नर्स तो नाराज हो गए माननीय

samacharprahari

बच्ची के रोने से मां की जान बची

samacharprahari

अपराध की सजा घर तोड़ना नहीं.. बुलडोजर ऐक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

samacharprahari

मरते तारे में हुए विस्फोट से पैदा हुआ था नेब्यूला

samacharprahari

जब शोले के हीमैन ने कहा- तू मेरा दोस्त है, लानत है ऐसी दोस्ती पर…

samacharprahari

गोविंद पानसरे हत्या केस में सरकार की अपील खारिज

Prem Chand