ताज़ा खबर
Other

महिला के साथ ऑनलाइन ठगी, खाते से उड़ाए 4.80 लाख रुपये

Share

मुंबई, 6 अप्रैल 2022 । देश में बढ़ते साइबर अपराध की चपेट में रोजाना कई लोग आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मुंबई के पवई इलाके से सामने आया जहां एक महिला को ऑनलाइन वाइन ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। महिला ने गूगल पर अपने आसपास पड़ने वाली शराब की दुकान का नंबर सर्च किया। फिर दिए गए नंबर पर उसने बात की और कुछ ही घंटों में उसे लाखों की चपत लग गई।

महिला के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, रात लगभग 8.30 बजे उन्होंने गूगल पर “वाइन शॉप्स नियर मी” सर्च किया। इस सर्च रिजल्ट में उन्हें पवई में एक ओम साई बीयर की दुकान का नंबर आया। उसने दिए गए नंबर पर कॉल किया और एक कथित जालसाज ने उससे कहा कि वे कैश ऑन डिलीवरी स्वीकार नहीं करते हैं। प्राथमिकी के मुताबिक, महिला ने गूगल पे के जरिए भुगतान कर नंबर पर 650 रुपये भेजे थे।

महिला के अनुसार, थोड़ी देर बाद उसी नंबर से वापस उन्हें कॉल आया और कहा गया कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा 30 रुपये भेजे हैं। दूसरी तरफ से महिला को कहा गया कि वह उनके पैसे वापस कर देगा और फिर एक क्यूआर कोड भेजकर उसे स्कैन करने के लिए कहा। महिला ने इसे स्कैन किया और उसके खाते से कई बार ट्रांजेक्शन करके लगभग 4.80 लाख रुपये डेबिट हो गए।


Share

Related posts

सूरत में निर्विरोध चुने गए बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल, कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र ख़तरे में

Prem Chand

कांग्रेस नेताओं के जहां दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैंः खड़गे

samacharprahari

रिलायंस जियो लॉन्च करेगा AI से लैस इन-होम सर्विस

samacharprahari

मीडिया और भाजपा को अब नजर आने लगे सरकार के दागी

samacharprahari

धीरेंद्र शास्त्री पर भड़काऊ पोस्ट, दो पर एफआईआर

Prem Chand

पुलिस के सामने पेश न होने पर कंगना और उनकी बहन को मिला दूसरा नोटिस

samacharprahari