मुंबई, 6 अप्रैल 2022 । देश में बढ़ते साइबर अपराध की चपेट में रोजाना कई लोग आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला मुंबई के पवई इलाके से सामने आया जहां एक महिला को ऑनलाइन वाइन ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। महिला ने गूगल पर अपने आसपास पड़ने वाली शराब की दुकान का नंबर सर्च किया। फिर दिए गए नंबर पर उसने बात की और कुछ ही घंटों में उसे लाखों की चपत लग गई।
महिला के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, रात लगभग 8.30 बजे उन्होंने गूगल पर “वाइन शॉप्स नियर मी” सर्च किया। इस सर्च रिजल्ट में उन्हें पवई में एक ओम साई बीयर की दुकान का नंबर आया। उसने दिए गए नंबर पर कॉल किया और एक कथित जालसाज ने उससे कहा कि वे कैश ऑन डिलीवरी स्वीकार नहीं करते हैं। प्राथमिकी के मुताबिक, महिला ने गूगल पे के जरिए भुगतान कर नंबर पर 650 रुपये भेजे थे।
महिला के अनुसार, थोड़ी देर बाद उसी नंबर से वापस उन्हें कॉल आया और कहा गया कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा 30 रुपये भेजे हैं। दूसरी तरफ से महिला को कहा गया कि वह उनके पैसे वापस कर देगा और फिर एक क्यूआर कोड भेजकर उसे स्कैन करने के लिए कहा। महिला ने इसे स्कैन किया और उसके खाते से कई बार ट्रांजेक्शन करके लगभग 4.80 लाख रुपये डेबिट हो गए।