ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

पीपीएफ की ब्याज दरों पर सरकार की कैंची

Share

40 साल में सबसे कम ब्याज दर घोषित, पेंशनर्स को 3 साल में 0.70 प्रतिशत का नुकसान

मुंबई। एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर में कटौती का फैसला किया है। पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर अब 8.5 परसेंट की बजाए 8.10 परसेंट की दर से ब्याज मिलेगा। यह दर पिछले करीब 40 साल में सबसे कम है।
बता दें कि वर्ष 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 प्रतिशत का ब्याज दिया था। उसके बाद से यह 8.25 प्रतिशत या उससे अधिक रही है। पिछले दो वित्तीय वर्षों यानी वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में ब्याज दर 8.50 प्रतिशत रही है। सबसे अधिक ब्याज वर्ष 1989-2000 में रही थी। इस दौरान ब्याज दर 10 से 12 प्रतिशत तक पहुंच गया था।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने सत्ता संभालने के बाद पेंशन योजना के लाभार्थियों को कोई लाभ नहीं दिया है। भाजपा शासन में ब्याज दर में गिरावट आनी शुरू हो गई।
वर्ष 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी थी। उससे पहले वर्ष, 2013-14 और 2014-15 में ब्याज दर 8.75 प्रतिशत पर थी। वर्ष 2018-19 में ब्याज दर घटकर 8.65 प्रतिशत कर दी गयी। अब यह 8.1 परसेंट पर है, जो 40 साल में सबसे निचले लेवल पर है।


Share

Related posts

आईसीआईसीआई से धोखाधड़ी करने पर कार्वी पर केस दर्ज

Prem Chand

28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजे गए सीएम केजरीवाल

Prem Chand

कोर सेक्टर की ग्रोथ सिकुड़कर 4.5 फीसदी रही

Prem Chand

राजेश कुमार होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव, 1 जुलाई से संभाल सकते हैं कार्यभार

Prem Chand

नीतीश ने आरजेडी के साथ गठबंधन को ‘गलती’ बताया

Prem Chand

अखिलेश ने चुनाव आयोग का बताया उम्मीद की किरण

samacharprahari