ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

यूपी में चुनावी सरगर्मी तर्ज, सपा नेताओं पर आईटी की रेड

Share

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज होती जा रही है। यूपी में सपा नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है।
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे भाजपा को हार की चिंता सताएगी, उसके सभी बड़े नेता यूपी आएंगे। इनकम टैक्स विभाग का इंतजार था, वह भी आ गया। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि इनकम टैक्स क्या, अभी ईडी आएगी, सीबीआई आएगी। न जाने कौन-कौन सी एजेसियां आएंगी। साजिश फैलाई जाएंगी, षडयंत्र होंगे, लेकिन साइकल नहीं रुकेगी।

उन्होंने कहा कि इज ऑफ डूइंग का नारा देने वाले, ठोको राज और बुलडोजर राज में उतर आए हैं। लोगों को जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपने आंदोलन के लिए जब घर से बाहर निकला, तो सरकार को वोट का डर सताने लगा। इसलिए केंद्र सरकार ने तीनों कृषि बिल को वापस ले लिया।

‘फर्जी मुकदमों में जेल भेजे जा रहे सपा नेता’
यादव ने कहा कि रायबरेली में जाति के आधार पर सरकार  अत्याचार कर रही है। सपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाला जा रहा है। जनता देख रही है। भाजपा को हटाने के लिए जनता तैयार है। ठायं-ठायं बाबा जब तक विदा नहीं होंगे…हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।

छापेमारी नहीं आई काम
उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में भी केंद्रीय एजेसियों का गलत फायदा उठाया गया। भाजपा ने खूब छापेमारी करवाई, लेकिन क्या हुआ? ममता बनर्जी की सरकार बनी। महाराष्ट्र में भी यही किया। ड्रग्स मामले में छापेमारी की गई। बेरोजगारी महंगाई पर बहस न हो जाए, किसान दोगुनी आय न मांग लें, इसलिए भाजपा अब छापेमारी करवा रही है। ठोको राज में कोई सुरक्षित नहीं है।


Share

Related posts

नारायण व नीतेश राणे को दिशा सालियन मामले में नोटिस 

Prem Chand

‘लव जिहाद’ कानून के खिलाफ 104 पूर्व आईएएस अधिकारियों ने लिखा खत

samacharprahari

मुंबई में 22 करोड़ रुपये के नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट रैकेट का पर्दाफाश

samacharprahari

खरगोन की हिंसा पर बोले राउत- देश तोड़कर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी

Prem Chand

आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी ने की 1400 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी?

samacharprahari

वेदांतू ने 424 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Prem Chand