श्रीनगर। आतंकवादियों ने बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर में हमला कर दिया। श्रीनगर के राजौरी कदल इलाके में आतंकियों ने एक ट्रैफिक कर्मी पर हमला कर दिया। उस पर फायर करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ट्रैफिक कर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस का जवान मोहम्मद अब्दुल्ला राजौरी कदल इलाके में तैनात था। वह ट्रैफिक की समस्या को दूर करने में लगा हुआ था, उसी दौरान उस पर आतंकी हमला हो गया। बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया।
