मुंबई। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सोमवार को अपनी पहली शाखा खोलकर कामकाज शुरू किया। इसके साथ संकट में घिरे सहकारी बैंक पीएमसी के नई इकाई में विलय का रास्ता भी साफ हो गया। यह बैंक सेंट्रम ग्रुप और भुगतान ऐप भारतपे का संयुक्त उद्यम है। दोनों की इसमें 51:49 अनुपात में हिस्सेदारी है। यूनिटी बैंक को अंतिम लाइसेंस 12 अक्टूबर को मिला था। बैंक को जून में आरबीआई से सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी। पीएमसी 7,000 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले का शिकार हुआ है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने भी स्पष्ट किया है कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) ने शहर में पहली शाखा खोलकर कामकाज शुरू कर दिया।
सेंट्रम ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन और यूनिटी बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन जसपाल बिन्द्रा ने कहा कि 12वें लघु वित्त बैंक ने 1,100 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी, दो लाख से अधिक ग्राहकों तथा 2,400 करोड़ रुपये के संपत्ति आधार के साथ कामकाज शुरू किया है। नये लघु वित्त बैंक के पास सेंट्रम ग्रुप के मौजूदा एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) और सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफुआई) के कर्ज कारोबार से यह आया है।