ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ऑटोटेकताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

जेट एयरवेज की उड़ान भरने से पहले पीएनबी का अड़ंगा

Share

अपीलीय न्यायाधिकरण ने जेट एयरवेज समाधान योजना मामले में पीएनबी की याचिका पर नोटिस जारी किया

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज के लिए बोलियों को मंजूरी दिये जाने के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में अर्जी लगाई है। एनसीएलएटी की पीठ ने पीएनबी की अर्जी के साथ अंतरिम याचिका पर नोटिस जारी किया है। याचिका में समाधान योजना के क्रियान्वयन पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है।
तीन सदस्यीय पीठ ने जेट एयरवेज के समाधान पेशवर के साथ कर्जदाताओं की समिति समेत अन्य पक्षों को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब देने को कहा है। पीएनबी से भी जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा गया है। अपीलीय न्यायाधिकरण ने नोटिस जारी करने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 सितंबर 2021 की तारीख निर्धारित की है।

बता दें कि पीएनबी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ द्वारा कालरॉक-जालान समूह की समाधान योजना को दी गई मंजूरी को चुनौती दी है। पीएनबी जेट एयरवेज मामले के समाधान पेशेवर द्वारा अपनी दावा राशि में लगभग 202 करोड़ रुपये की कमी किये जाने से असंतुष्ट है। उसका कहना है कि यह दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत प्रक्रियाओं का पूर्ण उल्लंघन है।

इससे पहले, जेट एयरवेज केबिन क्रू एसोसएिशन ने भी श्रमिक संगठन भारतीय कामगार सेना के साथ अपीलीय न्यायाधिकरण में याचिका दायर कर जेट एयरवेज के लिए बोली को दी गई मंजूरी को चुनौती दी थी। एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन ने अपनी याचिका में कहा कि समाधान योजना में जेट एयरवेज के कर्मचारियों के बकाये को शामिल नहीं किया गया।


Share

Related posts

सत्ता में रहते हैं तो PDA की याद नहीं आती… मायावती का अखिलेश यादव पर सीधा हमला

samacharprahari

लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने की मोरेटोरियम

samacharprahari

कोविड काल में कुरियर और डाक से मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में हुई वृद्धि: रिपोर्ट

samacharprahari

रोनाल्डो के दो गोल से यूवेंटस ने लाजियो को हराया

samacharprahari

ज्ञानवापी परिसर मामले में 30 को होगी सुनवाई

Prem Chand

महारेरा ने 20,000 रियल एस्टेट ब्रोकर का पंजीकरण किया निलंबित

Prem Chand