ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

राज्य सरकार सीबीआई को सौंपेगी दस्तावेज

Share

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जांच में करेगी सहयोग

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को बांबे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों को साझा करने को तैयार है। सरकार इस मुद्दे को केंद्रीय एजेंसी के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करेगी। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अगस्त की तारीख तय की।
बता दें कि राज्य सरकार ने पहले दावा किया था कि सीबीआई की ओर से मांगे गए दस्तावेजों का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की एजेंसी की जांच से कोई संबंध नहीं है। न्यायमूर्ति एस. एस. शिंदे और न्यायमूर्ति एन. जे. जमादार की खंडपीठ सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार देशमुख के खिलाफ जांच के संबंध में कुछ दस्तावेज देने से मना करके सहयोग नहीं कर रही है।
अदालत ने पिछले सप्ताह राज्य सरकार से इस मामले पर पुनर्विचार करने को कहा था। दस्तावेज साझा करने को तैयार है या नहीं, यह सवाल भी पूछा था। राज्य सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील रफीक दादा ने मंगलवार को उच्च न्यायालय की पीठ को बताया कि उनकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। उन्होंने अदालत से कहा कि सीबीआई की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह के साथ बैठक की जाएगी।


Share

Related posts

यूपी: मंत्री से पुलिस ने डेढ़ घंटे तक की पूछताछ, 292 करोड़ के फर्जीवाड़े का है मामला

samacharprahari

जॉर्जिया चुनाव में हस्तक्षेप मामले में बुरे फंसे ट्रंप

samacharprahari

ड्रग माफिया फरारी केस में अस्पताल के तीन कर्मचारी अरेस्ट

samacharprahari

आनंद तेलतुम्बड़े भाकपा (माओवादी) के सक्रिय सदस्य हैं : एनआईए

samacharprahari

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव: ट्रंप का ईरान को कड़ा संदेश, युद्ध का खतरा मंडरा रहा है

samacharprahari

बीजेपी हटेगी, तो EVM सहित जन समस्याएं होंगी दूर : अखिलेश

samacharprahari