चीन के शहर में उठा 300 फीट का रेतीला तूफान
बीजिंग। चीन के दुनहुआंग शहर का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुनहुआंग शहर के पास गोबी रेगिस्तान में अचानक तूफान उठने से पूरा शहर मानों रेत से ढ़क गया था। दुनहुआंग शहर में 300 फीट से ज्यादा ऊंचे रेत का तूफान आया था।
शहर में दृश्यता 20 फीट से भी हुई कम
रेतीले तूफाने की वजह से दुनहुआंग शहर में दृश्यता 20 फीट से भी कम रह गई थी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, दुनहुआंग के प्राचीन सिल्क रोड में स्थानीय समयानुसार रविवार (25 जुलाई) दोपहर करीब 3 बजे यह तूफान आया था।
खौफनाक मंजर वाले इस वीडियो को एक स्थानीय निवासी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया और ट्विटर पर क्लिप साझा की थी, जिसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मई महीने में भी बीजिंग में रेत का तूफान आया था। उस दौरान यातायात प्रभावित हुआ था। राजधानी बीजिंग के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई थीं।