ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

मुंबई और वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन शुरू

Share

मुंबई। मध्य रेलवे ने मुंबई और वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ट्रेन क्रमांक 04239 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से 12 जून, 14 जून, 16 जून और 18 जून को रात्रि 23.50 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन शाम 05.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन क्रमांक 04239 विशेष ट्रेन वाराणसी से 11 जून, 13 जून, 15 जून और 17 जून को शाम 19.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और प्रयागराज छिंवकी में होगा। इसमें 2 तृतीय वातानुकूलित, 12 शयनयान और 8 द्वितीय श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे। इसका आरक्षण विशेष शुल्क के साथ सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in के जरिए किया जाएगा। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इस विशेष ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों का पालन करना होगा।


Share

Related posts

सरकारी बस पलटने से नौ यात्रियों की मौत, 25 घायल

Prem Chand

राकेश अस्थाना को बनाया गया बीएसएफ का महानिदेशक

samacharprahari

काबुल एयरपोर्ट के बाहर लगातार 2 धमाके

samacharprahari

मोदी सरकार में 8 लाख करोड़ का लोन राइट ऑफ

samacharprahari

सतारा में कोयना डैम के पास मामूली तीव्रता का भूकंप

Vinay

एनडीए और इंडिया गठबंधन से मायावती ने बनाई दूरी

Prem Chand