ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

टैक्स के बोझ से परिवारों की स्थिति खराब: रेटिंग एजेंसी

Share

मुंबई। घरेलू रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टैक्स, विशेष रूप से अप्रत्यक्ष करों की वजह से भारतीय परिवारों की स्थिति खराब हुई है। इसके साथ ही उत्पाद शुल्क में वृद्धि से पेट्रोल और डीजल के दाम ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए, जिससे महंगाई चरम पर है और इससे परिवारों का बजट प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप दोनों तरीके से प्रभावित हो रहा है। परिवारों पर कर का कुल बोझ बढ़कर 75 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो वित्त वर्ष 2009-10 में 60 प्रतिशत था।

एजेंसी का कहना है कि कराधान का बोझ, विशेष रूप से सामानों पर लगने वाला अप्रत्यक्ष कर परिवारों को उपभोग पर अधिक खर्च करने से रोक रहा है। रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि कॉरपोरेट के लिए आयकर दर को सुसंगत किया गया है, लेकिन परिवारों के लिए ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है। परिवारों पर कर के बोझ से उपभोग या खपत में सुधार प्रभावित हो सकता है। महामारी से पहले ईधन पर उत्पाद शुल्क के जरिये अप्रत्यक्ष कर में वद्धि कर दी गई। कोरोना की दूसरी लहर से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।


Share

Related posts

दिशा सालियान मौत मामले में उनके पिता को बदनाम किया जा रहा : निरुपम

Prem Chand

महाराष्ट्र में घाटे का बजट पेश, जीएसटी माफी योजना की घोषणा

Prem Chand

हिरासत में मौतें और पुलिस प्रताड़ना पर चिंताजनक खुलासे

samacharprahari

वाणिज्यिक कोयला खनन में निजी क्षेत्र को अनुमति

samacharprahari

‘वर्क फ्रॉम होम’ का साइड इफेक्ट, जूम एप से रहें सतर्क

samacharprahari

वायनाड भूस्खलन में मरनेवालों की संख्या 300 के पार, सैकड़ों अब भी लापता

samacharprahari