मुंबईः बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को बैड लोन्स से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित नेशनल ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड यानी बैड बैंक जून महीने से काम करना शुरू कर देगा। केंद्र सरकार ने पद्मकुमार मंगलम नायर को प्रस्तावित बैड बैंक का सीईओ नियुक्त किया है। नायर फिलहाल एसबीआई के स्ट्रेस्ड ऐसेट्स के चीफ जनरल मैनेजर हैं। उन्हें स्ट्रेस्ड ऐसेट्स के मैनेजमेंट का लंबा अनुभव है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के रूप में बैड बैंक शुरू करने की घोषणा की थी। इससे बैंकों को एनपीए प्रॉब्लेम से निजात मिल सकेगी। बैंकों के डूबे कर्ज यानी एनपीए को एबजॉर्ब करने के बाद प्रोफेशनल तरीके से रिकवरी की जाएगी। बैड बैंक लोन की वैल्यू का 15 फीसद कैश में देगा, शेष 85 फीसद वैल्यू सरकार की ओर से गारंटिड सिक्योरिटी के रूप में दी जाएगी।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट