ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

सरकार के आदेश के खिलाफ परमबीर पहुंचे हाई कोर्ट

Share

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ दायर की याचिका

प्रहरी संवाददाता, मुंबई
मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने गुरुवार को एक बार फिर से बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बार उन्होंने याचिका दायर कर राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ शुरू की दो प्रारंभिक जांच को चुनौती दी है। परमबीर ने दावा किया है कि उन्हें पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने की वजह से निशाना जा रहा है।
पूर्व आयुक्त ने याचिका में यह भी दावा किया है कि उन पर देशमुख के खिलाफ राज्य सरकार को भेजे गए पत्र को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। परमबीर को मार्च में मुंबई के पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरित कर होम गार्ड्स विभाग में भेज दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सरकार को भेजे पत्र में देशमुख पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया था और हाई कोर्ट में याचिका दायर कर देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी।
हाई कोर्ट ने 5 अप्रैल को सुनवाई करते हुए सीबीआई को आरोपों की प्रारंभिक जांच करने को कहा था। इसके बाद देशमुख को गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। सीबीआई ने प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद देशमुख के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है। इस दौरान, परमबीर के खिलाफ भी कई शिकायतें राज्य सरकार और विभिन्न जांच एजेंसियों के पास दर्ज कराई गई हैं। राज्य सरकार ने परमबीर के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।


Share

Related posts

ओडिशा में समुद्री तूफान की चेतावनी

samacharprahari

Mizoram Lengpui Airport: मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

samacharprahari

वारी यात्रा पर विवादित बयान देकर फिर घिरे अबू आजमी

Prem Chand

IIT-खड़गपुर में छात्र ने की आत्महत्या

Prem Chand

कृष्ण होते तो क्या कहते? 100 रुपया तिजोरी से, क्या पेट भरेगी गैया मां…,

samacharprahari

विधायक निवास के निर्माण में 300 करोड़ का घोटाला!

samacharprahari