मुंबई। राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) की हद में आने वाली सभी महानगर पालिकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे सरकारी व निजी अस्पतालों के फायर, स्ट्रक्चरल और ऑक्सिजन ऑडिट पर ध्यान दें। अस्पतालों में आए दिन लग रही आग की घटनाओं को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है। सभी महानगर पालिका आयुक्तों को थर्ड पार्टी ऑडिट कराने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कोविड केयर सेंटर में फायर ब्रिगेड के वाहन तैनात किए जाएंगे। वॉर्ड ऑफिसर की मदद से ऑक्सिजन की आपूर्ति पर ध्यान रखा जाएगा।
