अनिल देशमुख के मुंबई नागपुर ठिकानों से मिला सुराग
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) शिकंजा सकती जा रही है। उन पर एफआईआर दर्ज करने के बाद शनिवार को देशमुख के गृहनगर जिले नागपुर और मुंबई के अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई ने छापामारी की है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने संबंधी बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
मुंबई में छापामारी, मिले अहम सुराग
बताया जा रहा है कि दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल स्थित ज्ञानेश्वरी बंगले और वरली स्थित उनके निजी निवास सुखदा अपार्टमेंट समेत 10 ठिकानों पर सीबीआई ने छापामारी की थी। इस दौरान सीबीआई को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीबीआई ने उनके पीए के घर पर भी छापा मारा है। जांच एजेंसी फिर से देशमुख को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
जांच अधिकारियों के अनुसार, छापे के दौरान बरामद सुरागों के आधार पर देशमुख और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ नियमित मामला दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत औपचारिक जांच शुरू की जा सकती है। उच्च न्यायालय से सीबीआई को जांच का आदेश मिलने के बाद एनसीपी नेता देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
