ताज़ा खबर
Otherबिज़नेसराज्य

छह साल में 15 लाख करोड़ के मुद्रा योजना लोन मंजूर 

Share

मुंबई। वित्त मंत्रालय ने कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने पिछले छह साल के दौरान मुद्रा योजना के तहत 28.68 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 14.96 लाख करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए हैं। प्रधानमंत्री ने 8 अप्रैल 2015 को देश में उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) शुरू किया था। 19 मार्च 2021 की स्थिति के अनुसार, वर्ष 2020- 21 में 4.20 लाख करोड़ पीएमएमवाई ऋण को मंजूरी दी गई है। इसमें से 2.66 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक ऋण का औसत आकार 52,000 रुपये रहा है। यह कर्ज विनिर्माण, व्यापार और सेवाओं के क्षेत्र में आय अर्जित करने की गतिविधियों के लिए दिया जाता है। इसके तहत ऋणदाता संस्थानों की ओर से दस लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त कर्ज दिया जाता है।


Share

Related posts

मीडिया और भाजपा को अब नजर आने लगे सरकार के दागी

samacharprahari

दिशा सालियान मौत मामले में उनके पिता को बदनाम किया जा रहा : निरुपम

Prem Chand

पार्थ पवार राजनीति में ‘नये’ हैं : छगन भुजबल

samacharprahari

दो सेना की दशहरा रैली, दोनों बोले- तुम गद्दार

Amit Kumar

जेलों में 70 फीसदी सजायाफ्ता कैदी एससी,एसटी व ओबीसी तबके से हैंः एनसीआरबी

Prem Chand

जुलाई-अगस्त में भी बिजली संकट से राहत की उम्मीद नहीं : रिपोर्ट

Vinay