ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

किसान ने कहा- ‘मुझे नक्सली बनना है’, सीएम से मांगी इजाजत

Share

समाचार प्रहरी, हिंगोली। मराठवाड़ा क्षेत्र के हिंगोली जिले के एक किसान ने नक्सली बनने की इच्छा जताई है। सेनगांव तहसील के ताकटोड़ा गांव के एक किसान नामदेव पतंगे ने नक्सलवादी बनने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इजाजत मांगी है। इसी प्रकार का एक निवेदन तहसीलदार को भी दिया गया है।

योजना के लाभ से वंचित हैं किसान
बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रशासन और सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता को देखते हुए किसान पतंगे ने यह निवेदन दिया है। पतंगे का कहना है कि बैंक किसानों को फसल के लिए कर्ज नहीं देता है। किसानों का खेती में नुकसान होने के बावजूद उन्हें फसल बीमा का फायदा नहीं मिल पाता है। इसके अलावा कर्जमाफी का भी उन्हें कोई फायदा नहीं दिया जा रहा है। जिले के अधिकांश किसानों तक सरकार की योजना का लाभ नहीं पहुंच पाया है।

सवाल पूछने पर दर्ज करते हैं केस
सरकार की उदासीनता से परेशान किसान पतंगे ने अपने निवेदन पत्र में लिखा है कि जब इस बारे में आप प्रशासन से कुछ भी पूछने की कोशिश करते हैं, तो सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के नाम पर धारा 353 के तहत मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती हैं। आंदोलन करने पर भी किसानों को प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिल पाता है।

नहीं हो रही है सुनवाई
किसान ने कहा कि किसानों के लिए जितनी भी सरकारी योजनाएं बनाई जाती हैं, उनको ठीक प्रकार से अमल में नहीं लाया जाता है। कोरोना महामारी और भारी बारिश की वजह से अधिकांश किसानाों की फसलें खराब हो गई हैं। इस संबंध में जब भी प्रशासन से शिकायत या अनुरोध किया जाता है, तो प्रशासन उनकी समस्या पर ध्यान ही नहीं देता।


Share

Related posts

यूपी एटीएस ने आतंकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Prem Chand

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया गठजोड़ से चीन की बढ़ी चिंता, 8.5 अरब डॉलर के खनन समझौते पर लगी मुहर

samacharprahari

‘तुम्हारी किडनी बेचकर वसूल करेंगे 1.50 करोड़ की उधारी…’, ब्याजखोरों ने दी कारोबारी को धमकी

samacharprahari

विधायक निवास के निर्माण में 300 करोड़ का घोटाला!

samacharprahari

अफगानिस्तान में कार बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत

samacharprahari

नरेश गोयल की 538 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त

Prem Chand