ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

कोर्ट के आदेश के खिलाफ एफआरएल ने की अपील

Share

मुंबईः फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में एकल न्यायाधीश के उस आदेश के खिलाफ अपील की, जिसमें कंपनी को रिलायंस रिटेल के साथ अपने 24,713 करोड़ रुपये के सौदे के संबंध में यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया था। इस सौदे को लेकर अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने आपत्ति जताई है।

इस मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि उच्च न्यायालय के एक संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष एफआरएल की अपील दाखिल की गई है। इस अपील पर गुरुवार को सुनवाई होगी। इससे पहले न्यायमूर्ति जे.आर. मिधा ने मंगलवार को कहा था कि अमेजन के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्काल अंतरिम आदेश पारित करने की जरूरत है। उन्होंने अपने आदेश में कहा, ‘प्रतिवादियों (एफआरएल) को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षित आदेश की घोषणा तक, यथास्थिति को बनाये रखें।’

बता दें कि अमेजन ने इस सौदे पर सिंगापुर के आपातकालीन पंचाट मंच के अंतरिम आदेश को लागू कराने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पंचाट ने फ्यूचर रिटेल को रिलायंस रिटेल के साथ उसके 24,713 करोड़ रुपये के सौदे पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया था।


Share

Related posts

भतीजे का काका को लेकर नया खुलासा, कहा- शरद पवार का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना था नौटंकी

samacharprahari

जूनियर महिला वर्ल्ड कप : भारत साउथ कोरिया को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा 

Prem Chand

नवी मुंबई के पवने में भीषण आग, 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर

Prem Chand

रूस बोला- यूक्रेन में ‘सैन्य ऑपरेशन’ पर निष्पक्ष जानकारी दे भारतीय मीडिया

Amit Kumar

पश्चिम रेलवे की तीन महिला लोको पायलट सम्मानित

Prem Chand

सुप्रीम कोर्ट की नजर में नहीं है ‘वैवाहिक बलात्कार’ कोई अपराध

samacharprahari