ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10राज्य

ट्रेन में यात्री ने की छेड़छाड़, बैग में मिला लाखों का कैश

Share

पटना। महानंदा एक्सप्रेस में 58 लाख रुपये की नकदी लेकर कटिहार जा रहे एक यात्री को एसी कोच में छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर आरोपी को आरपीएफ ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से भारी कैश बरामद हुई। आरपीएफ के जवान कैश देख कर हैरान रह गए। सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कैश के बारे में जांच चल रही है। इसे बिहार चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस में छेड़छाड़ की यह घटना घटी। जब ट्रेन पटना जंक्शन पर रुकी, तो एसी कोच में बैठी छात्रा से एक शख्स ने छेड़खानी कर दी। छात्रा ने कॉल सेंटर पर फोन कर घटना की सूचना दी। इस सूचना के बाद ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने आरोपी रत्नेश कुमार को दबोच लिया। उसे बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया गया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 58 लाख रुपए नकद मिले। यह देख पुलिस के जवान हैरान रह गए।

वहीं, इस मामले में आयकर विभाग की टीम भी आरोपी से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी इतनी बड़ी रकम कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले को बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही है।

पूछताछ के दौरान आरोपी रत्नेश ने बताया कि वह इलाहबाद के महुआवां का रहने वाला है। वह एक व्यापारी है और माल खरीदने के लिए कटिहार जा रहा था। आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी को पटना जंक्शन जीआरपी को सौंप दिया गया है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।


Share

Related posts

देश में विकास की गति को बढ़ाने के तरीके ढूंढने होंगेः रघुराम राजन

samacharprahari

रायबरेली: कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य के बेटे को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

samacharprahari

लाइफ लाइन की सवारी का इंतजार खत्म

samacharprahari

महाराष्ट्र में खसरे के 8 संदिग्ध मरीज़ों की मौत, अब तक 503 मामले दर्ज

Prem Chand

तोड़ू कार्रवाई से राज्य सरकार का कोई संबंध नहीं: पवार

samacharprahari

हज यात्रा के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य होगीः नकवी

Prem Chand