ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

कांग्रेस के ‘संकटमोचक’ के 15 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, 50 लाख रुपये बरामद

Share

ईडी ने भी दर्ज किया था मनी लॉन्ड्रिंग का केस

नई दिल्‍ली। कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के कई ठिकानों पर केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) की टीम ने सोमवार को छापेमारी की है। भ्रष्‍टाचार के एक कथित मामले में सीबीआई डीके शिवकुमार के कर्नाटक और मुंबई समेत अन्‍य स्‍थानों पर मौजूद ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। डोडालाहल्‍ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर में स्थित पुराने घरों पर भी की जा रही छापेमारी शामिल है। कांग्रेस नेता शिवकुमार से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में परिसरों की तलाशी के दौरान 50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

सीबीआई ने कांग्रेस नेता शिवकुमार से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में अनेक परिसरों की तलाशी ली और अब तक 50 लाख रुपये बरामद किए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीबीआई आय से अधिक संपत्ति जुटाने से जुड़े मामले में कर्नाटक, दिल्ली एवं महाराष्ट्र में 15 स्थानों पर तलाशी ले रही है।

सीबीआई ने एक अन्य एजेंसी के सूत्र से मिली जानकारी के आधार पर कांग्रेस नेता के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। यह सूचना शिवकुमार के कर्नाटक सरकार में मंत्री रहने के दौरान जुटाई गई संपत्तियों के बारे में है। सीबीआई की टीमों ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोमवार सुबह 15 स्थानों पर तलाशी शुरू की, जिनमें नौ कर्नाटक में, चार दिल्ली में और एक मुंबई में हैं।

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की ओर से डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश से जुड़ी इमारतों पर सोमवार सुबह 6 बजे से छापेमारी की जा रही है। दोनों के अलावा उनके करीब इकबाल हुसैन के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। इससे पहले ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कॉंग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। ईडी की रिपोर्ट पिछले साल सौंपी गई थी। इस इनपुट के आधार पर सीबीआई ने यह छापेमारी की है।

 


Share

Related posts

इकबाल मिर्ची की 500 करोड़ की संपत्ति कुर्क : ईडी

samacharprahari

किसान ने कहा- ‘मुझे नक्सली बनना है’, सीएम से मांगी इजाजत

samacharprahari

पहली बार दिखी ब्रह्मांड की रंगीन तस्वीर, अब उलझे रहस्यों से उठेगा पर्दा

samacharprahari

आरक्षण पर ‘खतरनाक’ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की जुबान दाग दी जानी चाहिए: बोंडे

Prem Chand

देह व्यापार कानून में अपराध नहीं, महिला को पेशा चुनने का हक

Prem Chand

पुणे में शिवसेना नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Prem Chand