ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

महाराष्ट्र में 3960 पुलिसकर्मी संक्रमित, 46 की मौत

Share

मुंबई। मुंबई, पुणे, ठाणे समेत महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना पुलिसकर्मियों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। राज्य में कोरोना से अब तक 1,24,331 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 5,893 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 3960 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 46 कर्मयों की मौत हो चुकी है। हालांकि राज्य में 2925 पुलिसकर्मी ठीक होकर घर जा चुके हैं।

2349 पुलिसकर्मी ठीक हो गए
महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को बताया कि कुल 986 पुलिसकर्मी अभी भी कोरोना संक्रमित हैं। इसमें 113 पुलिस अधिकारी हैं और 873 सिपाही हैं। मरने वालों में एक पुलिस अधिकारी और 45 सिपाही है। मुंबई में ही 2349 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें से 31 कर्मियों की मौत हो चुकी है। पिछले एक हफ्ते में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में 5893 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या 1,24,331 हो गई है। अब तक राज्य में 5,893 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। शुक्रवार को कोरोना के 3827 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 142 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 55,652 है, जबकि 62,773 लोग कोरोना संक्रमण से छुटकारा पा चुके हैं।


Share

Related posts

Govt notifies Covid-19 as disaster; announces Rs 4 lakh ex-gratia for deaths

Admin

सिंगापुर में 3 भारतीय नकलचियों ने कटाई नाक

samacharprahari

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा और पीएम की तस्वीर को हटाने का निर्देश

Amit Kumar

पाक ने पुंछ में सीमावर्ती इलाकों पर की गोलाबारी

samacharprahari

नक्सल हमले में 5 जवान शहीद, 10 नक्सली ढेर

samacharprahari

केमिकल फैक्‍ट्री में भीषण आग, 18 लोगों की मौत, 20 सुरक्षित

samacharprahari