ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरबिज़नेस

नई रेंटल हाउसिंग स्कीम को जल्द मिल सकती है हरी झंडी

Share

मुंबई। किराए पर रहनेवालों को जल्द ही नई रेंटल हाउसिंग स्कीम का लाभ मिल सकेगा। इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलेगी। हाउसिंग मिनिस्ट्री ने इस संदर्भ में एक प्रस्ताव कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा है। रियल एस्टेट डेवलपर्स ने भी वित्त मंत्री से मुलाकात कर रियल एस्टेट सेक्टर के लिए अलग से राहत पैकेज की मांग की है।

सूत्रों के मुताबिक, रेंटल हाउसिंग स्कीम के लिए कैबिनेट नोट को हाउसिंग मिनिस्ट्री से मंजूरी मिल गई है। प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा गया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही हरी झंडी मिलेगी। इसके तहत कंपनियों को रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए इंसेंटिव मिलेगा। अपनी जमीन पर रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए भी इंसेंटिव का लाभ दिया जाएगा। प्रस्ताव के तहत पीपीपी मॉडल पर रेंटल हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फंड दिया जा सकता है। पहले चरण में करीब 75000 यूनिट बनाने का प्रस्ताव है। इस बीच रियल एस्टेट डेवलपर्स ने भी अलग से राहत देने की मांग की है।


Share

Related posts

ऑपरेशन विस्फोटक मुक्त बन्दरगाह का सफल संचालन

samacharprahari

यूबीआई की यूनियन प्रेरणा 2.0 एम्पॉवरहर लॉन्च

Amit Kumar

अफगानिस्‍तान के बामियान शहर में विस्‍फोट से 17 लोगों की मौत, 50 घायल

samacharprahari

अपनी जमीन बचाने खेत में लेट गए अपर जिला जज

Vinay

साल 2021 में सेकेंड हैंड वाहनों की डिमांड बढ़ी: ड्रूम

Prem Chand

भारतीय सेना के शीर्ष कमांडरों का चार दिवसीय सम्मेलन सोमवार से

samacharprahari