हवाई ईंधन की कीमत में 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त
समाचार प्रहरी, मुंबई। पेट्रोल डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से हवाई यात्रियों की जेब ढीली हो सकती है। हवाई ईंधन की कीमत में 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के कारण किराया बढ़ाने की तैयारी कंपनियां कर रही हैं। इससे पहले, तेल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टबाईन फ्यूल की कीमत 16.3 फीसदी यानी 5,494.5 रुपए बढ़ाकर 39,069.87 रुपए प्रति किलोलीटर कर दिया है। एक महीने के भीतर एटीएफ की कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले 1 जून को एटीएफ की कीमतों में रिकॉर्ड 56.5 फीसदी की बढ़त की गई थी। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार दसवें दिन बढ़त के बाद मंगलवार को तेल कंपनियों ने एविएशन टबाईन फ्यूल (एटीएफ) यानी हवाई ईंधन की कीमत में 16.3 फीसदी की जबरदस्त बढ़त की है। इससे हवाई यात्रियों को किराये में बढ़त की मार झेलनी पड़ सकती है।