आदित्य ठाकरे का बड़ा खुलासा, वर्ली में वोट चोरी का लगाया आरोप
✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई | शिवसेना (यूबीटी) नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने वर्ली डोम में आयोजित “निर्धार सम्मेलन” में दावा किया कि 2024 विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया। “वोट चोरी इज इलेक्शन चोरी” नामक प्रस्तुति में ठाकरे ने कहा कि वर्ली विधानसभा क्षेत्र में हजारों संदिग्ध नाम शामिल कर चुनावी जनादेश को हाईजैक करने की कोशिश की गई।
ठाकरे के अनुसार, उनकी टीम की जांच में मतदाता सूची में पांच तरह की गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं, जिनमें मृत लोगों के नाम, डुप्लीकेट वोटर्स, फर्जी फोटो, बिना EPIC नंबर वाले नाम और एक ही पते पर कई मतदान अधिकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह “डिजिटल हेराफेरी” लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की संगठित साजिश है।
मंच से जारी दस्तावेज और आंकड़ों को दिखाते हुए ठाकरे ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर सवाल उठाए कि इस तरह का फर्जी नेटवर्क कैसे सक्रिय हो गया। उनका आरोप है कि फर्जी वोटर्स के सहारे सरकारें बनाई जा रही हैं, जिससे लोकतंत्र का विश्वास टूट रहा है।
ठाकरे ने शिवसैनिकों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड में मतदाता सूची की जांच करें और संदिग्ध नामों को हटाने के लिए अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि “बोगस वोटर्स से बोगस सरकारें जन्म लेती हैं” और शिवसेना (यूबीटी) हर फर्जी नाम हटाए जाने तक संघर्ष जारी रखेगी।
