ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10एजुकेशनखेलताज़ा खबरबिज़नेसराज्यविज्ञापन

युवा सशक्तिकरण को मिलेगा नया बल, महाराष्ट्र सरकार देगी हरसंभव सहयोग

Share

महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक ने खेल व युवा मामलों के मंत्री से की मुलाकात

✍🏻प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल विवेक त्यागी ने हाल ही में मुंबई स्थित मंत्रालय में खेल व युवा मामलों के मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल डिग्गीकर सहित मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक में मेजर जनरल त्यागी ने एनसीसी द्वारा राज्य में युवाओं के सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय ने अब तक 23 बार इंटर-निदेशालय चैंपियनशिप जीतकर देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने और 1.21 लाख से अधिक कैडेट्स की प्रभावशाली मौजूदगी को रेखांकित किया।

मंत्री कोकाटे ने एनसीसी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रशिक्षण, स्टाफ और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को मुंबई के समीप एनसीसी के लिए भूमि एवं संसाधन आवंटित करने, स्टाफ की रिक्तियां भरने तथा इकाइयों के विस्तार के निर्देश दिए। बैठक के अंत में स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान हुआ। मेजर जनरल त्यागी ने राज्य सरकार के सहयोग और मंत्री के सकारात्मक रुख के लिए आभार व्यक्त किया।


Share

Related posts

ईडी ने रिया को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया

samacharprahari

सेना भर्ती योजना का विरोध, सड़कों पर उतरे युवा

Prem Chand

राखी, रानी और राजनीति

samacharprahari

भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए पांच राफेल विमान

samacharprahari

कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक कांड में यूपी STF ने दबोचा

Prem Chand

‘फडणवीस अब भी राज्य के सीएम समझते हैं, उन्हें बधाई!’

samacharprahari