ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरदुनिया

साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में 120 की मौत

Share

लैंडिंग गियर में दिक्कत के बाद रनवे पर धमाका; 181 लोग सवार थे
घटनास्थल पर पहुंचे कार्यवाहक राष्ट्रपति, बोइंग ने दुख जताया

डिजिटल न्यूज डेस्क, सियोल। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जेजू एयर का एक विमान लैंड करते हुए रविवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति चोई ने बचाव कार्य को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

जेजू एयर के मुताबिक़ क्रैश होने वाला विमान बोइंग का 737-800 था। बताया जा रहा है कि यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था। दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर जब यह विमान उतर रहा था, उसी दौरान रनवे पर फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया। इसके चलते विमान में आग लग गई। विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने हादसे पर दुख प्रकट किया है। बोइंग ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया की जेजू एयर से संपर्क में है।

अजरबैजान का विमान भी हुआ था दुर्घटनाग्रस्त

हाल ही में अजरबैजान का विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 विमान बाकू से रूस के चेचेन्या प्रांत की राजधानी ग्रोज्नी जा रहा था। ग्रोज्नी में कोहरे की वजह से विमान उतर नहीं सका। इसके बाद वह कैस्पियन सागर की तरफ बढ़ा, लेकिन मूल रास्ता भटक गया। कुछ ही देर में अकताऊ शहर में सागर के तट पर विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान मे सवार 29 यात्रियों को बचा लिया गया था।

 

 

 


Share

Related posts

घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए आरे मिल्क के सीईओ

Prem Chand

जौनपुर के चार अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश

samacharprahari

बाबरी विध्वंस केसः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 30 सितंबर तक फैसला सुनाए सीबीआई कोर्ट

samacharprahari

बोर्ड ने बीपीसीएल में हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव किया मंजूर

Prem Chand

नकली ईडी अधिकारी बनकर आए और ले गए तीन करोड़

samacharprahari

यूपी के 15 करोड़ लोगों को लगेगा झटका, बंद हो सकती है फ्री राशन योजना

Prem Chand