पटना, 18 नवंबर 2024 । पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है कि 2 से 3 दिन में उनकी हत्या कर दी जाएगी. कॉल पाकिस्तानी नंबर से की गई थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताकर धमकी दी गई थी.
इतना ही नहीं वॉट्सऐप पर एक धमाके भरा वीडियो भेजा गया है, जिसके नीचे योर फ्यूचर लिखा है. इसके अलावा कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा है कि 24 दिसंबर से पहले पप्पू यादव को मार देंगें.
बता दें कि 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है. साथ ही पप्पू यादव और बेटे सार्थक की तस्वीर के नीचे लिखा है कि दोनो पर नजर है. वहीं, पप्पू यादव भी इस बार आर पार के मूड में हैं. पप्पू यादव ने तारीख और मैदान तय करने की चुनौती दे डाली है.
