डिजिटल न्यूज डेस्क, क्वेटा। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के एक रेलवे स्टेशन पर शनिवार को शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। इस घटना में 26 लोग मारे गए हैं। धमाके में 62 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। धमाका प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हुआ, जब यात्री पेशावर के लिए जाफर एक्सप्रेस के प्रस्थान से पहले प्लैटफॉर्म पर जमा हुए थे।
इस घटना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू किया।
बता दें कि नवंबर की शुरुआत में भी बड़ा धमाका हुआ था। इस धमाके में 5 स्कूली बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 22 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया और तत्काल जांच के आदेश दिए।
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ऑपरेशन मुहम्मद बलूच ने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्ष आत्मघाती बम विस्फोट की ओर इशारा करते हैं। विस्फोट में 26 लोग मारे गए हैं।
क्वेटा डिवीजन के आयुक्त हमजा शफकत ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला था। आत्मघाती हमलावर सामान के साथ स्टेशन पर ही था।
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह एक जातीय बलूच अलगाववादी समूह है, जिसे आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। बीएलए का आरोप है कि संघीय सरकार बलूचिस्तान के संसाधनों का दोहन कर रही है।