डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। कुवैत में शुक्रवार रात हुई एक दुर्घटना में एक भारतीय परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। ये दुर्घटना कुवैत शहर के अबास्सिया में हुई, जहां मैथ्यू मिुलक्कल नाम के एक व्यक्ति के घर में आग लग गई थी। इस हादसे में मैथ्यू मुलक्कल, उनकी पत्नी लिनी मुलक्कल और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
कुवैत में मौजूद भारतीय दूतावास ने हादसे पर दुख जताया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ये हादसा घर में आग लगने से हुआ। दूतावास उनके परिवार के साथ संपर्क में है और मृतकों के अवशेष जल्द से जल्द भारत पहुंचाने में मदद करेगा।”