ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

पहले चरण के चुनाव में 60% मतदान 

Share

महाराष्ट्र की पांच सीटों पर 55.29% मतदान

बिहार में 47% और बंगाल में 77% पड़े वोटिंग 

प्रहरी संवाददाता, नागपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को 55.29% लोगों ने मताधिकार का उपयोग किया। पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को पूरे हो गए हैं। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर लगभग 60 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।   निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, शाम पांच बजे तक गढ़चिरौली-चिमूर में सर्वाधिक 64.95% मतदान हुआ, जबकि भंडारा-गोंदिया में 56.87%, चंद्रपुर में 55.11%, नागपुर में 47.91%, रामटेक में 52.38% मतदान हुआ।

इसके अलावा, शाम सात बजे तक बिहार में 47 फ़ीसदी, यूपी में 57.6 फ़ीसदी, त्रिपुरा में 79.9 फ़ीसदी और पश्चिम बंगाल में 77.57 फ़ीसदी मतदान हुआ है।  पहले चरण के तहत राज्य के नागपुर, रामटेक (आरक्षित), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर (आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कुल 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा है कि लगभग 60 फ़ीसदी वोटिंग इस चरण में हुई है. जो कि अधिक टर्न आउट है। ये आंकड़े बदल सकते हैं।

पहले चरण में इन सीटों पर हुए मतदान

·महाराष्ट्र की 5 सीटें- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर

·उत्तर प्रदेश की 8 सीटें – सहारनपुर, कैराना, मुजफ़्फ़रनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

·पश्चिम बंगाल की 3 सीटें – कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी

·बिहार की 4 सीटें – औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई  ·जम्मू और कश्मीर की 1 सीट – उधमपुर

·मध्य प्रदेश की 6 सीटें- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

·असम की 5 सीटें – काज़ीरंगा, शोणितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट

·छत्तीसगढ़ की 1 सीट – बस्तर

·राजस्थान 12 सीटें- गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझणू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

·त्रिपुरा 1 सीट- त्रिपुरा

·पश्चिम मणिपुर 1 सीट – इनर मणिपुर

·तमिलनाडु (39 सीटें)- तिरुवल्लूर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लूर, कृष्णगिरी, धरमापुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुपुरम, कालकुरुची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुपुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डलोर, चिदंबरम, माइलादुतुरै, नागपट्टनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, तेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थुट्टूकुड़ी, टेनकासी, तिरुनेलवेल्ली, कन्याकुमारी

·उत्तराखड 5 सीटें- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अलमोड़ा, नैनीताल-उधमसिंहनगर, हरिद्वार

·अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें – अरुणाचल ईस्ट, अरुणाचल वेस्ट

·अंडमान निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट – अंडमान निकोबार द्वीप

·लक्षद्वीप की 1 सीट – लक्षद्वीप

·मेघालय की 2 सीटें- शिलॉन्ग, तुरा

·मिज़ोरम 1 सीट- मिज़ोरम

·नगालैंड 1 सीट- नगालैंड

·पुदुच्चेरी 1 सीट- पुदुच्चेरी

·सिक्किम 1 सीट- सिक्किम

 

 इस बार 7 चरण में मतदान होंगे। 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।


Share

Related posts

जबरन वसूली के लिए किया डिप्टी सीएम के नंबर का इस्तेमाल

samacharprahari

कानपुर में ट्रेन हादसे पर साजिश की बू! अब IB करेगी जांच

samacharprahari

ईडी ने इंडिया बुल्स हाउसिंग पर छापा मारा 

Prem Chand

चोरों ने पहले बुलडोजर चुराया, उसी से ATM उखाड़ उड़ाया कैश बॉक्स

Prem Chand

चीन के हेनान प्रांत में बच्चों के स्कूल में लगी आग से 13 लोगों की मौत

samacharprahari

कानपुर में हिंसाः नमाज के बाद पथराव और फायरिंग

samacharprahari