ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

रूस में फंसे 20 भारतीय, रिहाई की कोशिश जारी : विदेश मंत्रालय

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 20 भारतीय नागरिक अभी भी रूस में फंसे हुए हैं। उनकी रिहाई को लेकर भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है। विदेश मंत्रालय का यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि कुछ भारतीय रूसी सेना में बतौर हेल्पर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें जबरन यूक्रेन के साथ युद्ध में मोर्चे पर भेज दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूसी आर्मी में बतौर हेल्पर काम कर रहे 20 लोगों की रिहाई को लेकर भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है। हमने दो प्रेस बयान भी जारी किए हैं। उनसे वॉर जोन में न जाने और सावधान रहने की अपील की गई है। हम रूस सरकार के संपर्क में हैं।

 

सोमवार को विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा था कि सरकार इस मसले पर सक्रियता से काम कर रही है। मालदीव में भारतीय मिलिट्री स्टाफ की जगह पर टेक्निकल स्टाफ के पहुंचने की जानकारी भी दी गई।

Share

Related posts

दारोगा ने प्रेग्नेंट पत्नी को मारी 3 गोलियां

Prem Chand

मृतक कर्मियों के परिजन को 10 लाख रुपये का अनुदान

Prem Chand

पॉर्न मूवी रैकेट केस में सूरत से एक और गिरफ्तारी

Prem Chand

सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, ‘बीजेपी बड़ी पार्टी है और…’

samacharprahari

देश में ताकतवर और कमजोर के लिए अलग-अलग कानून व्यवस्थाएं नहीं हो सकतीं

Amit Kumar

राज्य में सभी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे : मविआ

samacharprahari