बदमाशों के पास से एक देसी रिवॉल्वर, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद
डिजिटल न्यूज डेस्क, आरा। बिहार के आरा में दोस्त के तिलक में आए तीन लोगों को बदमाशों ने बंधक बना लिया। बदमाशों ने मारपीट की और उनके परिजन से 5-5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। यह तीनों फरीदाबाद (हरियाणा) से आए थे। सूचना मिलते ही हरकत में आई आरा पुलिस ने दबिश देते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया। बदमाशों की निशानदेही पर तीनों बंधकों को छुड़ाया गया।
जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि कारनामेपुर ओपी प्रभारी को रविवार की रात करीब नौ बजे इस वारदात की सूचना मिली थी। फरीदाबाद निवासी धर्मेंद्र पाठक ने फोन पर उन्हें बताया था कि उसके चचेरे भाई जीतेंद्र पाठक, ममेरे भाई कपिल शर्मा और आर्यन चौहान फरीदाबाद से बक्सर गए थे। उन्हें अपने दोस्त कृष्ण कुमार के तिलकोत्सव में शामिल होना था, लेकिन बक्सर पहुंचते ही इन्हें अगवा कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: https://samacharprahari.com/news/category/10692/
ओपी प्रभारी ने तत्काल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने स्पेशल टीम का गठन किया। पूरी रात कांबिंग की और रामदतही गांव से तीन बदमाशों को दबोच लिया।
ये भी पढ़ें: https://samacharprahari.com/news/category/10689/
बदमाशों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी आयुष तिवारी, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पांडेयकोडर थाना क्षेत्र के कोईलीखान गांव निवासी कुलदीप कश्यप और राजस्थान के अलवर जिले में बालेटा गांव निवासी जीतू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इन तीनों बदमाशों के पास से एक देसी रिवॉल्वर, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।