डिजिटल न्यूज डेस्क, औरैया। उत्तर प्रदेश के जनपद औरेया में सीएचसी सेंटर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक भाई एंबुलेंस न मिलने पर बाइक पर अपनी बहन के शव को लेकर घर जा रहा है। इस दौरान अस्पताल में मौजूद किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो वायरल ने सूबे की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
पूरा मामला जनपद के बिधूना सीएचसी केंद्र का है। बुधवार को नवीन बस्ती निवासी प्रबल प्रताप सिंह की पुत्री अंजली (20) को बिजली करंट लगने के बाद सीएचसी केंद्र में लाया गया था। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अंजली के भाई ने जब शव घर ले जाने के लिए अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की, तो उसे मदद नहीं मिली। अस्पताल से एंबुलेंस न मिलने पर शव को बाइक पर ही लेकर घर जाने लगा।
बताया जा रहा है कि मृतक अंजली की बड़ी बहन और भाई ने बाइक पर बैठकर शव को दुपट्टे में बांध लिया, लेकिन सीएचसी में तैनात किसी भी कर्मी ने उन्हें एंबुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं कराई। भीड़ में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि समाचार प्रहरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।