ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10क्राइमताज़ा खबरदुनियाबिज़नेसभारतराज्य

देवेंद्र, ड्रग माफिया से कैसे अनजान रह सकते हैं: राउत

Share

फडणवीस पर लगाया राज्य में मादक पदार्थ माफिया को बचाने का आरोप 

प्रहरी संवाददाता, नासिक। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने मुंबई पुलिस द्वारा 300 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग ‘मेफेड्रोन’ जब्त किए जाने का जिक्र करते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने फडणवीस पर राज्य में मादक पदार्थ माफिया को बचाने का आरोप लगाया।

महाराष्ट्र में मादक पदार्थ के बढ़ते खतरे के विरोध में नासिक में एक मार्च निकाला गया। राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘फडणवीस विपक्ष के बारे में सब कुछ जानते हैं। वह मादक पदार्थ माफिया के बारे में कैसे नहीं जानते? वह माफिया और उन लोगों को बचा रहे हैं, जो हफ्ता ले रहे हैं।’

राउत ने 300 करोड़ रुपये मूल्य की मेफोड्रोन जब्त किए जाने के मामले के मुख्य आरोपी ललित पाटिल को महज एक मोहरा बताते हुए कहा ‘वास्तव में मादक पदार्थ माफिया के दोस्त विधानसभा में बैठे हैं। यह महाराष्ट्र की दुर्दशा है कि हमारे पास ऐसा गृह मंत्री (फडणवीस) है।’

 

बता दें कि साकीनाका पुलिस ने छह अक्टूबर को कहा था कि दो महीने तक चले एक अभियान के दौरान 300 करोड़ रुपये मूल्य की 151 किलोग्राम मेफोड्रोन जब्त की गई है। कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान नासिक में स्थित एक ड्रग उत्पादन यूनिट का भी भंडाफोड़ किया गया था। पुलिस के मुताबिक, ललित पाटिल (37) इस गिरोह का सरगना है।

 

 


Share

Related posts

महाराष्ट्र : गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग बोला 16 मरीज वेंटिलेटर पर

Prem Chand

इंडोनेशिया सरकार की निर्यात नीति में बदलाव से बढ़े खाद्य तेलों के दाम

Vinay

जम्मू कश्मीरः गोलीबारी में 4 नागरिकों की मौत, 2 जवान शहीद

samacharprahari

बीजेपी को 2022-23 में 2120 करोड़ रुपये का चंदा

samacharprahari

पहली बार दिखी ब्रह्मांड की रंगीन तस्वीर, अब उलझे रहस्यों से उठेगा पर्दा

samacharprahari

दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े मामले में केंद्र पर 20 हजार का जुर्माना ठोका, फैक्ट छिपाने पर फटकार

Prem Chand