श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के अंदर दो आतंकी वारदात सामने आई है। इसमें पहला हमला बडगाम जिले के चदूरा में अल्पसंख्यक बस्ती में हुआ, जबकि दूसरा हमला घंटे भर के अंदर श्रीनगर में हुआ। इस हमले में 2दो नागरिकों की मौत हो गई।
बडगाम जिले के चदूरा में सोमवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, दूसरा हमला घंटे भर के अंदर श्रीनगर में हुआ। यहां आतंकवादियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रेनेड फेंका। इसमें एक पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गया। इलाके की घेराबंदी की गई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।