गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। मुंबई बम धमाके (1993 Bomb Blast) सहित कई अपराधों में शामिल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि उसे कराची में जहर दिया गया है। हालांकि, अभी तक इस खबर की पुष्टि पाकिस्तान सरकार समेत किसी भी एजेंसी ने नहीं की है।
सोशल मीडिया पर वायरल होती ख़बरों के मुताबिक, दाऊद को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर देकर जान से मारने की कोशिश की है। कहा जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में पाकिस्तान की मीडिया ने भी कोई आधिकारिक खबर पब्लिश नहीं की है।
दाऊद इब्राहिम को जहर देने की खबर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पाकिस्तान सरकार ने इंटरनेट सर्विस डाउन कर दी है। लाहौर, कराची, इस्लामाबाद में भी सर्वर डाउन है। इसके अलावा एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम भी नहीं चल रहा है।
पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने कहा, “सुनने में आ रहा है कि दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है और उसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई है। उसकी हालत काफी खराब है उसको कराची के किसी हॉस्पिटल में रखा गया है और ये खबर भी जो है कहीं ना कहीं सोशल मीडिया में गर्दिश कर रही है।