भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सुपर-4 का मुकाबला ड्रॉ रहा
नई दिल्ली। एशिया कप हॉकी 2022 में मंगलवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। अपने आखिरी लीग मुकाबले में चार बार की विजेता टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 4-4 से ड्रॉ खेला। हालांकि, यह ड्रॉ टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था। इस मैच से पहले दोनों के चार अंक थे। हालांकि, गोल अंतर के मामले में कोरिया भारत से आगे था। मलेशिया सुपर-4 अंक तालिका में पांच अकों के साथ टॉप पर है।
बता दें कि भारतीय हॉकी टीम जीबीके स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉकी स्टेडियम में कोरिया के खिलाफ रोमांचक मैच 4-4 से ड्रॉ खेलने के बाद हीरो एशिया कप 2022 फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा बैठी है।
मलेशिया ने जापान को अपने आखिरी सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 5-0 से हराया और टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं, कोरिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में नौ गोल किए, जबकि उसको आठ गोल खाने पड़े।
भारतीय हॉकी टीम को दूसरा झटका एफआईएच विश्व रैंकिंग से भी लगा है। नई सूची में भारतीय पुरुष हॉकी टीम एक स्थान फिसलकर चौथे पर आ गई, तो वहीं महिला हॉकी टीम को एक स्थान का फायदा मिला है। वह छठें पायदान पर पहुंच गई है।