ताज़ा खबर
Other

संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share

संभल, 23 मार्च 2025 : उत्तर प्रदेश के संभल के जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को पूछताछ के लिए एसआईटी ने हिरासत में लिया था। एसआईटी ने उनसे पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के बारे में करीब 4 घंटे तक लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान कानून-व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पूछताछ के बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, जिस गाड़ी में जफर अली को पुलिस बैठाकर लेकर गई है, उस गाड़ी के साथ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही संभल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाड़ी के पीछे भागे।

इस मामले में वकील शकील अहमद ने कहा कि उन पर आधिकारिक रूप से आरोप लगाए हैं। अब उन्हें चंदौसी लाया जा रहा है। मेडिकल जांच के बाद हम जमानत के लिए आवेदन करेंगे। निर्दोष को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं था। वहीं, चंदौसी कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जफर अली को उनके बेटे के साथ यहां लाया जाएगा।

 


Share

Related posts

5000 करोड़ के साइबर फ्रॉड में शामिल आरोपी गिरफ्तार

Prem Chand

यूपी एटीएस ने आतंकी मॉड्यूल का किया पर्दाफाश

Prem Chand

निरुमप बोले- कांग्रेस में आज 5 पावर सेंटर हैं, पार्टी दिशाहीन हो गई है

samacharprahari

पति और बेटों ने मुंह मोड़ लिया, लेकिन किडनी देने में पत्नियों का दिल बड़ा

Prem Chand

एलन मस्क ने कहा- पूरी हो सकती है डील, बस मान ले शर्त

samacharprahari

रूस आओ, पैसे पाओ… हर महीने मिलेंगे 13500 रुपये

samacharprahari