ताज़ा खबर
Other

संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share

संभल, 23 मार्च 2025 : उत्तर प्रदेश के संभल के जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को पूछताछ के लिए एसआईटी ने हिरासत में लिया था। एसआईटी ने उनसे पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के बारे में करीब 4 घंटे तक लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान कानून-व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि शांति व्यवस्था के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पूछताछ के बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, जिस गाड़ी में जफर अली को पुलिस बैठाकर लेकर गई है, उस गाड़ी के साथ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथ ही संभल पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गाड़ी के पीछे भागे।

इस मामले में वकील शकील अहमद ने कहा कि उन पर आधिकारिक रूप से आरोप लगाए हैं। अब उन्हें चंदौसी लाया जा रहा है। मेडिकल जांच के बाद हम जमानत के लिए आवेदन करेंगे। निर्दोष को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने का कोई अधिकार नहीं था। वहीं, चंदौसी कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जफर अली को उनके बेटे के साथ यहां लाया जाएगा।

 


Share

Related posts

महाराष्ट्र सरकार के मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर केंद्र का रोड़ा

Girish Chandra

चलती कार में मॉडल से गैंगरेप के आरोप में 4 गिरफ्तार

Prem Chand

‘डेढ़ लाख दिया होता, तो खारिज करा देता मुकदमा’

samacharprahari

यूपी चुनाव के एग्जिट पोल पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक रोक

samacharprahari

भारत में वायु प्रदूषण के कारण 1,00,000 लोगों की अकाल मृत्यु हुई – शोध

Prem Chand

महाराष्‍ट्र में कोरोना का कोहराम!

samacharprahari