मालेगांव, 8 अक्टूबर : शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। महाराष्ट्र के कृषि और नासिक के संरक्षक मंत्री दादा भुसे ने 178 करोड़ का घोटाले के आरोप लगाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के खिलाफ मालेगांव के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मुकदमा दायर किया है। कोर्ट ने राउत को 23 अक्टूबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। मंत्री दादा भुसे ने मानहानि के केस में सामना अखबार में गलत और अपमानजनक सामग्री प्रकाशित करने का आरोप लगाया गया है। भूसे ने यह कदम नोटिस का जवाब नहीं देने पर उठाया है।
सांसद राउत ने आरोप लगाया कि पालक मंत्री दादा भुसे ने दाभाडी में गिरना सहकारी चीनी फैक्ट्री को खरीदने के नाम पर किसानों से शेयर इकट्ठा करके 178 करोड़ की संपत्ति इकट्ठा की। भुसे ने आपत्ति जताई कि राउत की खबर से उनकी मानहानि हुई है। राऊत को कानूनी नोटिस भेजा गया था।
